Modi Govt से नाराज हुए Anna Hazare, कहा देश का लोकतंत्र खतरे में | वनइंडिया हिन्दी

2018-02-19 38

Anna Hazare says had high hopes from Narendra Modi but his govt 'disappointed'. Noted social activist Anna Hazare said that he had high hopes from Prime Minister Narendra Modi but was disappointed after his Four years in office.The Gandhian also said that so far he had remained quiet as he wanted the central government to get time for bringing a turnaround in the fortunes of the people.

समाजसेवी अन्ना हजारे ने बीजेपी और कांग्रेस पर एक बार फिर से हमला बोला है... अन्ना हजारे ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों को सत्ता से धन कमाने वाली पार्टी कहा है.... भ्रष्टाचार के बारे में बोलते हुए अन्ना ने कहा कि एक तरफ तो मोदी सरकार भ्रष्टाचार दूर करने की बात करते है तो वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों और नेताओं के लिए कानून कमजोर किए जा रहे हैं...